indian cricket needs to stop giving hardik pandya that much priority irfan pathan

Picture Credit: X/IPL

2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20आई वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द किया जाना है। इस 15 सदस्यीय स्क्वॉड में निराशाजनक फॉर्म के बावजूद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी शामिल किए जाने की अटकलें होने लगी है। इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान ने हार्दिक पांड्या को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। 

BCCI को नहीं देनी चाहिए हार्दिक पांड्या को प्राथमिकता - इरफान पठान

27 अप्रैल को दिल्ली के खिलाफ मुंबई को मिली 10 रनों की हार ने मुंबई के टॉप चार टीमों में जगह बनाने के मौके को लगभग खत्म कर दिया है। मुंबई अभी 9 मुकाबलों में से 3 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में नौवें पायदान पर मौजूद है। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज  इरफान पठान का मानना है कि हार्दिक पंड्या को ज्यादा प्राथमिकता नहीं दी जानी चाहिए।

इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा है कि  “हार्दिक पंड्या के बारे में मैं जो महसूस करता हूं वह यह है कि भारतीय क्रिकेट को यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि उन्हें उसे उतनी प्राथमिकता नहीं देनी चाहिए जितनी उन्होंने अब तक दी है, क्योंकि हमने अभी भी विश्व कप नहीं जीता है। और अगर आपको लगता है कि आप एक प्राथमिक ऑलराउंडर हैं, तो आपको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उस तरह का प्रभाव डालना होगा।”

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या आईपीएल 2024 में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस पांड्या को जमकर ट्रोल करते रहते हैं।