
Credit: IPL/X
25 अप्रैल को आईपीएल 2025 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान पर उतरे पूर्व भारतीय कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर कप्तान एमएस धोनी के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह टी20 फॉर्मेट में 400 मैच खेलने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनके अलावा वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 25वें खिलाड़ी बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम भारत के लिए सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की एक लिस्ट पर नजर डालेंगे।
भारत के लिए सर्वाधिक टी-20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद से पूर्व कप्तान एमएस धोनी बचे हुए आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। धोनी ने चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह 400 टी-20 मैच या इससे अधिक मैच खेलने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली इस लिस्ट में पहले से ही शामिल है।
सर्वाधिक टी-20 खेलने वाले भारतीय क्रिकेटर
खिलाड़ी |
T20 मैच |
रोहित शर्मा |
456* |
दिनेश कार्तिक |
412* |
विराट कोहली |
408* |
एमएस धोनी |
400* |
रवींद्र जडेजा |
341* |
मैच की बात करें तो सनराइजर्स के खिलाफ खेले गए अपने नौवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर कारारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस की 25 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी के दम पर 19.5 ओवर में 154 रन बोर्ड पर लगाए। जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया है।
हैदराबाद की ओऱ से ईशान किशन ने 44 रनों का और कमिंडू मेंडिस ने 22 गेंदों में 32 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ हैदराबाद सीजन की तीसरी जीत हासिल करने में कामयाब रही।