bcci announces india women s squad for odi series against ireland smriti mandhana to lead

Picture Credit: X

भारतीय महिला टीम और आयरलैंड के बीच के बीच 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए महिला चयन समिति ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में भारतीय टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

10 जनवरी से राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में नियमित कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज के सारे मुकाबले राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाएंगे। गौरतलब है कि हरमनप्रीत को पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें तीन वनडे खेलने के लिए लौटने से पहले अंतिम दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर होना पड़ा था। वहीं तीन मैचों में 10 विकेट लेने के बाद वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में रेणुका प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं। हालांकि रेणुका भी पीठ पर स्ट्रेस फ्रैक्चर ने उन्हें परेशान है, जिसके चलते उन्हें भी आराम दिया गया है। 

हालांकि चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाते हुए एक बार फिर शेफाली वर्मा को नजरअंदाज किया है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रेड बॉल क्रिकेट में अपने धमाकेदार पारियों के लिए जानी जाती है। बता दें कि शेफाली सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं। शेफाली ने सात पारियों में 75.28 की औसत और 152.31 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए।हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम से बाहर कर दिया गया था। बाद में, उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए भी टीम से बाहर कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया में, शेफाली की जगह भारत ने प्रिया पूनिया और ऋचा घोष को स्मृति के सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया, जो काम नहीं कर सका। जिसके चलते भारत सीरीज 3-0 से हार गया।

आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीमः

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, तितास साधु, साइमा ठाकुर, सयाली सतघरे।