ambati rayudu urges virat kohli not to take test retirement

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट से संन्यास की खबरों के बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अंबाती रायडू ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंच पर भावनात्मक पोस्ट करते हुए विराट कोहली को टेस्ट से संन्यास नहीं लेने की अपील की है। इसके बाद रायडू की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

रायडू ने किया विराट कोहली से टेस्ट से संन्यास नहीं लेने का अनुरोध 

एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि विराट कोहली ने 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले बीसीसीआई से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में विराट के संन्यास को लेकर कथित खबर रोहित शर्मा के संन्यास लेने के दो दिन बाद आई है। हालांकि रिपोर्ट में आगे दावा किया है कि भारतीयर टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध होंगे, वहां टीम को उनके अनुभव की जरुरत होगी। 

वहीं एक ओर मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीसीसीआई विराट कोहली को मनाने के लिए अपने किसी टॉप लेवट अधिकारी को विराट कोहली से मिलने के लिए भेजने पर विचार कर रही है। हालांकि इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अंबाती रायडू ने भी सोशल मीडिया साइट एक्स पर विराट कोहली से टेस्ट से संन्यास नहीं लेने का अनुरोध करते हुए भावनात्मक पोस्ट शेयर की है। 

अंबाती रायडू ने लिखा है कि " विराट कोहली कृपया रिटायर मत होइए.. भारतीय टीम को आपकी पहले से कहीं ज़्यादा ज़रूरत है। आपमें अभी बहुत कुछ बाकी है। टीम इंडिया के लिए खेलने के लिए आपके बिना टेस्ट क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहेगा.. कृपया पुनर्विचार करें.." 

हालांकि अभी तक विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।