
Credit: ICC
9 सितंबर से 28 सितंबर के बीच यूएई में एशिया कप 2025 का आयोजन होने वाला है। जिसमें आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएगी। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इस बीच भारतीय टीम के ऐलान को लेकर बड़ी अपटेड सामने आई है।
इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान
एशिया कप 2025 के इतिहास में आठ बार खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट में अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच के साथ करने वाली है। सूर्यकुमार की अगुवाई वाली भारतीय स्क्वॉड का ऐलान जल्द होने वाला है।
उसको लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई है। जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय चयन समीति अगामी एशिया कप मुकाबले के 17वें संस्करण के लिए अपनी टीम का ऐलान 19 अगस्त किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक इस स्क्वॉड में खिलाड़ियों का चयन काफी अहम रहने वाला है। इनमें ज्यादातर वहीं खिलाड़ी नजर आएंगे जो आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे।
इस दिन होंगी पाकिस्तान से टक्कर
भारतीय टीम 14 सितंबर को पाकिस्तान से भीड़ती नजर आएंगी। इस मेगा टूर्नामेंट को दोनों टीमें एक से ज्यादा बार एक दूसरे को टक्कर देती नजर आ सकती थी। दोनों टीमों के एक ही ग्रुप में रखा गया है।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की संभावित टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/ध्रुव जुरेल।