bcci announces india women s squad for odi series against ireland smriti mandhana to lead

Picture Credit: X

भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 सितंबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ शतक की मदद से 292 रन बोर्ड पर लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर लगा दिया है। इस आर्टिकल में हम भारतीय महिला टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए तीन सबसे बड़े वनडे स्कोर पर नजर डालेंगे। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम का वनडे में बेस्ट स्कोर 

3. डर्बी में 281/4,2017

harmanpreet kaur notched up india s highest individual wodi world cup score vs australia in 2017

भारत द्वारा कुल 281 रन बनाने का एक और उदाहरण डर्बी में 2017 विश्व कप सेमीफाइनल में आया था, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में दर्ज एक खेल था। हरमनप्रीत कौर ने 42 ओवर के मुकाबले में नाबाद 171 रन बनाकर अपने करियर की बेस्ट पारी खेली। उनकी प्रतिभा ने भारत को एक विशाल कुल तक पहुंचाया, जो एक प्रसिद्ध जीत और फाइनल में जगह बनाने में निर्णायक साबित हुआ।

2. मुंबई में 282/8,2023

Pooja Vastrakar - India Women - sportstiger

लिस्ट में नंबर एक 2023 में मुंबई में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में भारत का रिकॉर्ड तोड़ने वाला प्रयास है। वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए, यस्तिका भाटिया ने जेमिमा रोड्रिग्स के शानदार 82 रन बनाने से पहले एक स्थिर शुरुआत प्रदान की। बाद में, पूजा वस्त्राकर की 46 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पारी ने मेजबान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अब तक के सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर तक पहुंचा दिया।

1.न्यू चंडीगढ़ में 292/10, 2025

womens team squad

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में स्मृति मंधाना की शानदार शतकीय पारी के दम पर 49.5 ओवरों में 292 रन बोर्ड पर लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना सबसे बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है। स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में 77 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है।