ramiz raja slams icc referee for bias towards india

यूएई और पाकिस्तान के बीच 17 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को भारत का चहेता बताते हुए एक विवादित बयान दिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया गया उनका यह विवादि बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

रमीज राजा ने एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर दिया विवादित बयान 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा का मानना है कि आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट भारत के फेवरेट है। इसलिए उन्हें भारत अपने ज्यादातर मुकाबलों में मैच रेफरी बनाता है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में यूएई के खिलाफ मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में बात करते हुए राजा ने कहा, "एंडी पाइक्रॉफ्ट टीम इंडिया के लिए पसंदीदा हैं। उन्होंने 90 भारतीय मैचों में अंपायरिंग की है। मुझे लगता है कि वो उनके लिए एक परमानेंट फिक्सर हैं। ये स्पष्ट और एकतरफा है और ऐसा किसी न्यूट्रल मंच पर नहीं होना चाहिए।"

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी फील्डर ने अंपायर के कान पर मारी गेंद, बीच मुकाबले में छोड़ना पड़ा मैदान

इतना ही नहीं रमीज राजा ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार को निशाना बनाते हुए कहा कि " भारतीय कप्तान द्वारा मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कही बातों ने मुझे निराश किया है। खेल के मंच पर किसी टीम को राजनीति नहीं करनी चाहिए।"

एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर पीसीबी ने जारी किया बयान 

यूएई के खिलाफ मैच से पहले आईसीसी के मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर अडी रही पीसीबी ने मैच शुरु होने से पहले बयान जारी करते हुए दावा किया है कि पाकिस्तान टीम के साथ हुई गलतफहमी को लेकर एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी है। 

उन्होंने आगे से ऐसे मामले पर गंभीरता से कार्रवाही करने का आश्वासन पीसीबी को दिया है। पीसीबी द्वारा जारी किए गए माफी की वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान समेत हेड कोच माइक हेसन और एंडी पायक्रॉफ्ट नजर आ रहे हैं।