umpire watch

एशिया कप 2025 का 10वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान और यूएई के बीच 17 सितंबर की देर रात को खेला गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मैच रेफरी को हटाने की मांग के बाद मुकाबला 1 घंटे की देरी से खेला गया। हालांकि इस मुकाबले में एक ऐसा वाकया देखने को मिला जो क्रिकेट फैंस ने कभी नहीं देखा होगा। दरअसल फिल्ड अंपायर के सिर में गेंद लगने के बाद बीच मैच में अंपायर बदलना पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने अंपायर के कान पर मारी गेंद 

दरअसल 14 सितंबर को भारत के खिलाफ मुकाबले में हुए नो हैंड-शेक विवाद के बाद 17 सितंबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई के खिलाफ मुकाबला शुरु होने से पहले आईसीसी से मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग अड़ा रहा। हालांकि पीसीबी ने बाद में बयान जारी करते हुए कहा कि मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट ने नो-हैंडशेक विवाद में अपनी भूमिका के लिए मांफी मांग ली है। ऐसे में पीसीबी ने एसीसी से मुकाबला 1 घंटे की देरी से शुरु करने का अनुरोध किया। 

देर से शुरु हुए इस मुकाबले में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो कोई भी क्रिकेट फैन कभी नहीं देखना चाहेगा। आपने खिलाड़ियों को चोटिल होकर बाहर जाते तो बहुत बार देखा होगा लेकिन इस मैच में अंपायर को चोटिल होकर बाहर जाना पड़ा। इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी फील्डर का एक थ्रो सीधे अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे को लग गया, जिसके बाद उन्हें कनक्शन की आशंका के चलते मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

हुआ यह कि सईम अयूब गेंदबाजी कर रहे थे। उस दौरान एक फील्डर ने गेंद उन्हें देने के लिए थ्रो किया लेकिन गेंद उनके और गेंदबाज के बीच मौजूद अंपायर पल्लियागुरुगे के कान पर जाके लगी। इस दौरान पल्लियागुरुगे कान पकड़ कर काफी देर तक दर्द में कराहते नजर आए। इसके बाद पाकिस्तानी फिजियो मैदान में उनके इलाज के लिए आए। हालांकि उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। उनकी जगह बांग्लादेश के अंपायर गाजी सोहेल मैदान में आए।