इंडियन टीम इस समय टी20 फॉर्मेट की नंबर एक टीम है। वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के साथ भारतीय टीम दो बार की वर्ल्ड कप चैंपियन भी बन चुकी है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर खुद को दुनिया की सबसे मजबूत टी20ई टीमों में से एक के रूप में स्थापित किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो टी20 फॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हालाँकि, कुछ ऐसे मैच भी हुए जहाँ भारतीय बल्लेबाजों को टी20 फॉर्मेट में संघर्ष करते देखा गया। जिसके चलते टीम ने बोर्ड पर कम स्कोर लगाया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही पांच मुकाबलों पर नजर डालेंगे जिनमें भारतीय टीम ने सबसे कम स्कोर बनाया है।
भारतीय टीम के सबसे कम स्कोर वाले पांच मुकाबले
5. 101 श्रीलंका के खिलाफ 2016
भारत ने 9 फरवरी, 2016 को पुणे में श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में अपना पांचवां सबसे कम टी20ई स्कोर दर्ज किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 101 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।