
टी20 के सबसे रोमांचक मेगा टूर्नामेंट को शुरु होने में अब कुछ ही दिन बचे है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से 29 जून के बीच होने जा रही है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के शुरु होने में महज 4 दिनों का समय बचा है। ऐसे में हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत के शानदार प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
इस आर्टिकल में हम टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालेंगे
एक बार फिर भारतीय टीम एमएस धोनी की कप्तानी में एक और टी20 खिताब अपने नाम करने के मंसूबे से टी20 वर्ल्ड कप 2014 में शिरकत करती है।
यहां देखिए टी20 वर्ल्ड कप 2014 के लिए इंडियन टीम:
विराट कोहली, सुरेश रैना, एमएस धोनी, युवराज सिहं, रोहित शर्मा, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, शिखर धवन, वरूण अरोन, स्टूर्ट बिन्नी, मोहम्मद शमी।
भारत का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन:
बांग्लादेश की मेजबानी में खेले गए इस मेगा टूर्नामेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप 2 में रखा गया। ग्रुप स्टेज में खेले गए चारों मुकाबलों में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा। उसके बाद अगले मैच में वेस्टइंडीज को फिर 7 विकेट से हराया। इसके अलगे मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। वहीं आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भी 73 रनों के बड़े अंतर से हारकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में भारत का प्रदर्शन :
4 अप्रैल 2014 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारत का जीत का रथ जारी रहा। साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में भारत ने 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। वहीं इस जीत के साथ भारत 2007 के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।
फाइनल में भारत का प्रदर्शन:
6 अप्रैल को ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बोर्ड पर लगाए। जिसका पीछा श्रीलंका ने महज 17.5 ओवर में करते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।