india s probable odi squad for sri lanka tour rohit sharma and virat kohli to return

Picture Credit: X

इंडियन टीम इस महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। जहां उसको मेजबान देश के खिलाफ 28 जुलाई से 7 अगस्त के बीच 3-3 टी20 और  वनडे मैच खेले जाएंगे। इस बीच श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वापसी करने की संभावना है। ऐसे में दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहली बार वनडे टीम में खेलते नजर आएंगे। भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम पर नजर डालेंगे। 

श्रीलंका सीरीज में वापसी करेंगे रोहित-विराट 

फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई हुई है। हालांकि चैंपियन टीम का एक भी खिलाड़ी इस दौरे पर नहीं गया है। बोर्ड ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर भेजा है। जहां टीम को 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं। 

इसके बाद इंडियन टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली  टी20 सीरीज का आगाज 28 जुलाई से होगा। वहीं वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। ऐसे में एक मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी कर सकते हैं। वहीं बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल का चुना जाना लगभग तय है।

इसके अलावा ऑलराउंडरों में हार्दिक पांड्या के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम का हिस्सा हो सकते हैं। गेंदबाजी यूनिट की बात करे तो अर्शदीप सिंह, आवेश खान और खलील अहमद के साथ मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा हो सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की बात करें तो आगामी टेस्ट सीरीज के चलते बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। 

गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेला था। जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम - 

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद।