
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 31 जनवरी को शाम 7 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने तीसरे मैच में भारत को 26 रनों से हराकर सीरीज में 1-2 से वापसी कर ली है। ऐसे में भारत चौथे मैच में जीतकर दर्ज करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की मंशा से मैदान में उतरेगी। हालांकि सीरीज के इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम पुणे टी-20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर डालेंगे।
पुणे टी-20 मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में होगी अर्शदीप सिंह समेत रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह की वापसी
मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20I में 26 रन से चौंकाने वाली हार झेलने के बाद, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ चौथे T20I में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेगी। दोनों टीम के बीच यह रोमांचक मुकाबला आज यानी 31 जनवरी को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाने वाला है। ऐसे में भारत इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगा। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के असफल प्रदर्शन के कारण भारत राजकोट में 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहा। हालांकि चौथे मैच में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव से भारतीय टीम को काफी उम्मीदें रही है।
सैमसन और सूर्या के नाम क्रमशः तीन और चार टी20ई शतक हैं, लेकिन दोनों बल्लेबाज इस सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में नाकाम रहे। हालांकि इनके अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ने सीरीज के पहले मैच में 79 रन बनाए और तिलक वर्मा दूसरे मैच में 72 रन पर नाबाद रहे। दोनों ने भारत को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया।हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को तीसरे टी20 के लिए आराम देने फैसला किया था। हालांकि चौथे मुकाबले में उनके साथ-साथ रमनदीप सिंह की वापसी होने की संभावना है। साथ ही चोटिल रिंकू सिंह भी चौथे मुकाबले में वापसी करेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।