अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का नौवां संस्करण 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा। जिनका आयोजन पाकिस्तान के तीन शहरों लाहौर, कराची और रावलपिंडी समेत दुबई में किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत अपने सफर का आागाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा। वहीं टूर्नामेंट के सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई 12 जनवरी तक 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी।
रोहित शर्मा करेंगे टीम की अगुवाई, जसप्रीत बुमराह होंगे उपकप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 2024 की टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम 22 जनवरी से कोलकाता में शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेंगे, और फिर दोनों टीमें तीन वनडे मैच भी खेलेंगी। जो क्रमशः 6,9 और 12 फरवरी को नागपुर, कटक और अहमदाबाद में होने वाले हैं। यह सीरीज भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में मदद करेंगी।
ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। साथ ही आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में टीम की ओपनिंग करेंगे। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा की यशस्वी जायसवाल, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम का भी हिस्सा थे। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं। 23 वर्षीय जायसावल ने अभी तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है।
ऐसे में शुभमन गिल कप्तान रोहित भारत के लिए पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। ऐसी स्थिति में जायसवाल बैकअप ओपनर हो सकते हैं। वहीं विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 500 से अधिक रन बनाए थे। ऐसे में हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा के साथ उनका चैंपियंस ट्रॉफी खेलना लगभग तय हैं। बुमराह ने पीठ की समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की और उनकी फिटनेस के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं आया है। यह बताया गया है कि अगर बुमराह की चोट ग्रेड 3 है, तो उन्हें कम से कम तीन महीने के आराम और रिहेब की आवश्यकता होगी।
दूसरी ओर कुलदीप अक्टूबर 2024 से खेल से बाहर हैं और नवंबर 2024 में उनकी ग्रोइन की चोट के लिए सर्जरी हुई थी। उसके बाद से स्पिन गेंदबाज ने गेंदबाजी स्टार्ट नहीं की है। ऐसे में यह भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है। वहीं मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद से भारत के लिए नहीं खेला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनकी सफल वापसी हो चुकी है। ऐसे में उनको अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीमः
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल।