मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय और उपविजेता साउथ अफ्रीके के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज होने वाली है। सीरीज का पहला टी-20 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका भारत के हाथों 29 जून को बारबाडोस में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में मिली करारी शिकस्त का बदला लेने को देखेंगी।
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में भारत ने मेजबान श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की थी। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस आर्टिकल में हम भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डालेंगे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर बल्लेबाजः संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा
भारत के संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी पहले मुकाबले में बरकरार रहने की संभावना है। सैमसन ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में एक शानदार शतक के साथ भारत की टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की करने की दावेदारी ठोकी है। वहीं दूसरी ओर अभिषेक शर्मा टी-20 फॉर्मेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में शानदार शुरुआत देने के लिए जाने जाते रहे हैं।