मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए चार मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 61 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। खेले गए इस मुकाबेल में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन की शानदार शतकीय पारी के दम पर 202 रन बोर्ड पर लगाए।
जिसके जवाब में मेजबान टीम में महज 141 रनों पर सिमट गई। सीरीज का अगला मुकाबला 10 नवंबर को गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार होगी।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ओपनर बल्लेबाजः संजू सैमसन (विकेटकीपर) अभिषेक शर्मा
भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने डरबन में मेजबान टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया। इस शतकीय पारी के साथ संजू दो लगातार मुकाबलों में सैंकड़ा जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं अभिषेक शर्मा ने भी पहले मुकाबले में इंटेंट दिखाया था। हालांकि महज 7 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।