ndia s squad senior women for women s tri nation odi series against sri lanka and south africa announced

इस महीने के आखिर में श्रीलंका की मेजबानी में शुरु होने जा रही त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें भारत की स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की टीम में वापसी हुई है। वहीं महिला प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाली काशवी गौतम समेत भारतीय टीम में तीन नए चेहरों को भी मौका मिला है। 

श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाली त्रिकोणिय सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 

मेजबान श्रीलंका समेत भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 27 अप्रैल  से शुरु होने जा रही त्रिकोणिय वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में आयरलैंड सीरीज में आराम दिए जाने वाली स्टार ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है। वहीं उनके अलावा महिला प्रमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। जिसमें काशवी गौतम समेंत श्री चरणी और शुचि उपाध्याय शामिल है। 

टीम में आरसीबी द्वारा रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में साइन की गई स्नेह राणा, अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने भी वापसी की जबकि शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं दी गई। वर्मा 152.76 के स्ट्राइक रेट से 304 रन के साथ भारतीयों के बीच सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थीं और यहां तक कि डब्ल्यूपीएल के दोनों तरफ घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली। डब्ल्यूपीएल से पहले कुछ श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाली प्रतीका रावल के उप-कप्तान स्मृति मंधाना के साथ शीर्ष पर होने की संभावना है, जबकि सामान्य रूप से संदिग्ध हलीन देओल, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष मध्य क्रम का गठन करेंगे, उसके बाद दीप्ति शर्मा होंगी।

महिला प्रीमियर लीग से पहले भारत के लिए नियमित रूप से खेल खेलने वाली साइमा ठाकुर और प्रिया मिश्रा कहीं नजर नहीं आईं। यह एक आश्चर्य की बात थी कि भारत चोटों के कारण रेणुका सिंह ठाकुर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु और श्रेयंका पाटिल जैसे खिलाड़ियों के बिना खेलेगा। बीसीसीआई ने बयान में कहा, "रेणुका सिंह ठाकुर और तितास साधु चोटिल हैं और चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। त्रिकोणीय श्रृंखला 27 अप्रैल से शुरू होगी जिसमें मेजबान श्रीलंका पहले मैच में भारत से भिड़ेगा। भारत अपने मैच 27,29 अप्रैल, 4 और 7 मई को खेलेगा। टॉप दो टीमें 11 मई को फाइनल में भिड़ेंगी।

महिला त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसबनीस, एन श्री चरणी, शुची उपाध्याय।

ट्राई सीरीज का शेड्यूल 

27 अप्रैल- भारत बनाम श्रीलंका- कोलंबो 29 अप्रैल- भारत बनाम साउथ अफ्रीका- कोलंबो 4 मई- भारत बनाम श्रीलंका- कोलंबो 7 मई- भारत बनाम साउथ अफ्रीका- कोलंबो फाइनल- 11 मई-कोलंबो