
Picture Credit: X
28 जुलाई को महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और मेजबान श्रीलंका टीम के बीच दंबुला के रंगिरी दाम्बुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका टीम ने बेहरतीन प्रदर्शन करते हुए पहली बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
भारत को हराकर श्रीलंका ने जीता एशिया कप का खिताब
दंबुला में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि भारत की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम की विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा महज 16 रन बनाकर कविशा का शिकार बनी। हालांकि उसके बाद दूसरे छोर पर खड़ी बाएँ हाथ की स्टार भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों पर 60 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारतीय पारी को संभाली।
हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। उमा छेत्री और हरमनप्रीत कौर क्रमश: 9 और 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। हालांकि बाद में आई जेमिना रॉड्रिक्स और ऋचा घोष ने 29 और 30 रनों की अहम पारियां खेलकर भारत को 165 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत भी निराशाजनक रही। विशमी गुणरत्ने 1 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौट गई। हालांकि उसके बाद चमारी अटापट्टू ने हर्षिता समरविक्रमा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका के जीत की नीव रखी। चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा ने क्रमश: 61 और 69 रनों की पारी खेलकर मेजबान टीम को जीत के करीब पहुंचाया। बाकि का काम कविशा दिलहारी ने 16 गेंदों पर 30 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर पूरा किया। श्रीलंका ने महज 18.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए पहली बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।