
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। जिसका ऐलान आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस से साथ शेयर किया है। इस बीच आईपीएल 2025 के सस्पेंशन के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लीग में भाग ले रहे अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता जताई है।
इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड ने जताई खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता
8 मई को हिमाचल के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मुकाबला सुरक्षा कारणों के चलते बीच में ही रोकना पड़ा। उसके बाद बीसीसीआई ने मैच में शामिल खिलाड़ियों को तत्काल प्रभाव से सुरक्षित बाहर निकाला। जिसके बाद आज बीसीसीआई ने भारत पाक के बीच बढ़ते तनाव को मध्यनजर रखते हुए आईपीएल को एक सप्तान के लिए सस्पेंड कर दिया है।
इस बीच लीग में शामिल इंटरनेशनल बोर्ड्स ने अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता जताते हुए बयान दिए। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंड्रयू ब्रीट्ज़के ने कहा, "खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। हम आईपीएल में सभी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के सीधे संपर्क में हैं और उन्हें सुरक्षा रिपोर्ट से अवगत करा रहे हैं। हमने उन्हें हरसंभव सहायता देने की पेशकश की है।"
वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी जारी अपने बयान में कहा कि "हम पाकिस्तान और भारत की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई सरकार, पीसीबी, बीसीसीआई और स्थानीय सरकारी अधिकारियों से नियमित सलाह और अपडेट प्राप्त करना, तथा क्षेत्र में मौजूद अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ संवाद बनाए रखना शामिल है।" गौरतलब है कि सस्पेंंशन के बाद स्थिति ठीक रही तो आईपीएल 2025 16 मई से शुरु हो सकता है। हालांकि बाकि आईपीएल मुकाबलों के लिए वेन्यूज में बदलाव किया जा सकता है।