
Picture Credit: BCCI/IPL
22 मार्च से शुरु हुए आईपीएल 2024 में अब तक 67 मुकाबले खेले जा चुके हैं। कल खेले जाने वाले डबल हेडर मुकाबलों के बाद आईपीएल के इस सीजन के लीड मैच खत्म हो जाएंगे। 21 मई से क्वालीफायर 1 कोलकाता और अंक तालिका में दूसरे पायदान में रहने वाली टीम के बीच खेला जाएगा। इस बीच हम खेले गए लीग मुकाबलों के समापन पर आर्टिकल में लीग स्टेज मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बेस्ट प्लेइंग XI बताते हैं।
ओपनर: ट्रेविस हेड, सुनील नरेन
ट्रेविस हेड का आईपीएल 2024 अब तक शानदार रहा है। 2023 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने के बाद इस सीजन में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के शानदार प्रदर्शन की मुख्य वजह इनका आक्रामक बल्लेबाजी करना भी है। हेड ने केवल 11 पारियों में 500 से अधिक रन बनाते हुए 200 से अधिक के स्ट्राइक-रेट सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई लगाई है। इनके साथ केकेआर के सलाम बल्लेबाज सुनील नरेन ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टॉप ऑर्डर में एक बार फिर खुद को साबित किया है। नरेन ने टीम को 180 से अधिक के स्ट्राइक-रेट पर पावरप्ले में तेज शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए विकेट चटकाए है।