hardik pandya

IPL के 17वें सीजन का 43वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित ओवरों में 257 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस मैच में हार्दिक पांड्या की जमकर धुनाई हुई। जिसके चलते फैंस पांड्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते नजर आए। 


दिल्ली के खिलाफ रन लुटाने पर फैंस ने हार्दिक पांड्या को किया ट्रोल 

दिल्ली में खेले जा रहे 43वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांड्या का यह फैसला मुंबई को उल्टा पड़ गया। दिल्ली ने पहली पारी में मैकगर्क की 87 रनों की ताबड़तोड़ पारी और शाई होप की 41 रनों की धमाकेदार पारी के दमपर 257 रन बोर्ड पर लगाए। इस मैच में हार्दिक पांड्या 2 ओवरों में सबसे ज्यादा 41 रन खर्च किए। पांड्या के इस तरह रन लुटाने पर फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। फैंस पांड्या को गेंदबाजी में रन मशीन कहते नजर आए। 

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन - 

मैच की बात करें तो दिल्ली के 257 रनों का पीछा करते हुए खबर लिए जाने तक मुंबई ने 7 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए है। मुंबई के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 8 और इशान किशन 20 रनों की पारियां खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं सूर्या ने 13 गेंदों में 26 रनों की छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली है।