mitchell starc hints retirement from one format to focus on franchise cricket

Picture Credit: X/IPL

26 मई को आईपीएल 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 34 वर्षीय  ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज और क्रिकेट के दिग्गज मिचेल स्टार्क ने  फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए एक फॉर्मेट से संन्यास लेने की बात कही है।

मिचेल स्टॉर्क जल्द वनडे से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में KKR की जीत के हिरो रहे ऑस्ट्रेलियाई घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच के बाद एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल स्टार्क जल्द क्रिकेट के बड़े फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलियन स्टार ने यह नहीं बताया कि वह किस फॉर्मेट को छोड़ने का इरादा कर रहे  हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर फोकस करने से उन्हें अपने परिवार के साथ रहने का समय मिलेगा। 

गौरतलब है कि स्टार्क को शाहरुख खान की सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी ने रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और इन्होनें केकेआर की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, खासकर जब फ्रेंचाइजी को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। 

आगामी टी20 विश्व कप 2024 पर बात करते हुए स्टार्क ने कहा, "पिछले नौ वर्षों से, मैंने निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्राथमिकता दी। मैंने अपने शरीर को एक ब्रेक देने और अपनी पत्नी के साथ क्रिकेट से दूर कुछ समय बिताने का मौका अक्सर ढूंढ लेता हूं, जिसके चलते पिछले नौ वर्षों से मेरा दिमाग सही तरीके से काम करता रहा है। "

उन्होंने कहा, "आगे बढ़ते हुए, मैं निश्चित रूप से अपने करियर के अंत के करीब हूं। एक फॉर्मेट को छोड़ा सकता है क्योंकि अगले विश्व कप तक लंबा समय है। वहीं छोटे फॉर्मेट पर फोकस बहुत सारे फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए दरवाजे खोलेगा।"

गौरतलब है कि स्टार्क ने अपने पूरे बयान में उस फॉर्मेट का जिक्र नहीं किया है, जिसे वे छोड़ना चाहते हैं, लेकिन जैसा कि अनुमान लगाया जा सकता है। अगला वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेला जाएगा। उसमें अभी काफी समय है। ऐसे में वनडे फॉर्मट से ही स्टार्क संन्याल ले सकते हैं।