liam livingston

15 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के इंग्लिश हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन घुटने की चोट के चलते टीम छोड़ इंग्लैंड चले गए हैं। लियाम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए, एक पोस्ट शेयर की है। 

घुटने की चोट के चलते आईपीएल छोड़ स्वदेश लौटे लिविंगस्टन

मौजूदा आईपीएल में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से महज 4 मुकाबले जीतने में कामयाब रही। 8 अंकों के साथ पंजाब अंक तालिका में सबसे नीचे के पायदान पर मौजूद है। हालांकि टीम आखिरी दो मुकाबले राजस्थान और हैदराबाद के खिलाफ क्रमश: 15 और 19 मई को खेला जाएगा। इन अहम मुकाबलों से पहले टीम के इंग्लिश  हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टन घुटने की चोट का ईलाज कराने के लिए वापस इंग्लैंड लौट गए है। गौरतलब है कि लिविंगस्टन आगमी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किए गए है। उसी को ध्यान में रखते हुए लियाम लिविंगस्टन ने यह फैसला किया है।

स्वदेश लौटने से पहले लिविंगस्टन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए। यह जानकारी फैंस के साथ शेयर की है। पोस्ट में लियाम ने लिखा है कि "IPL का एक और सीजन खेलने का मौका मिला। आगामी वर्ल्ड कप के लिए मुझे अपने घुटने पर ध्यान देने की जरूरत है। पंजाब किंग्स के फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद। एक टीम और व्यक्तिगत रूप से हमारे लिए एक निराशाजनक सीजन, लेकिन हमेशा की तरह मैने इस सीजन का हर मोमेंट एंजॉय किया।"

बता दें कि इस सीजन पंजाब के लिए खेले गई 7 पारियों में लिविंगस्टन ने 22.20 की औसत से 111 रन बनाए है। साथ ही इन मुकाबलों में 12 ओवर करवाते हुए 3 विकेट चटकाए है।