rajasthan hyderabad sportstiger

आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि फिलहाल गुहावाटी में तेज बारिश के चलते टॉस में देरी हो रही है। अगर ऐसे में राजस्थान बनाम कोलकाता मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो राजस्थान अंक तालिका में कौनसे पायदान पर लीग स्टेज मुकाबले खत्म करेगी। इस आर्टिकल में हम आपको इस समीकरण के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

बारिश के चलते मैच रद्द हुआ तो बढ़ेगी राजस्थान की मुश्किलें

दरअसल आईपीएल 2024 के 69वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराकर मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में 17 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मुकाबलों में से 9 मुकाबले जीतकर टेबल टॉपर बने हुए है। ऐसे में अगर राजस्थान और कोलकाता के बीच मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो राजस्थान का लीग स्टेज अंक तालिका में तीसरे पायदान पर खत्म करेगी। क्यों की लीग स्टेज में अधिकांश समय टेबल टॉपर रहने वाली राजस्थान पीछले चार मुकाबलों में जीतने में नाकाम रही है।

राजस्थान अभी 13 मुकाबलों में 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर +0.273 नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद है। ऐसे में राजस्थान बनाम कोलकाता मुकाबला रद्द होता है तो राजस्थान हैदराबाद के बराबर 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर बनी रहेगी। क्यों की हैदराबाद की नेट रन रेट +0.414 राजस्थान से कहीं अच्छी हैं। ऐसे में बारिश के चलते राजस्थान और कोलकाता का मुकाबला रद्द होते ही राजस्थान का अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंचने का सपना टूट जाएगा।

जिसके चलते राजस्थान को चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना करना पड़ेगा।