1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है। 30 अप्रैल को किए गए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में भारतीय चयनकर्ताओं ने पांच बल्लेबाजों समेत चार स्पिनरों को टीम में जगह दी। जिसके चलते कोलकाता के शानदार फिनिशर रिंकू सिंह टीम में जगह बनाने से चूक गए। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का रिंकू सिंह को बाहर किए जाने को लेकर एक बयान आया है।
एक अतिरिक्त स्पिनर के चलते टीम से बाहर हुए रिंकू सिंह - सौरव गांगुली
30 अप्रैल को जारी भारतीय टीम में रिंकू सिंह का नाम नहीं देखकर कई क्रिकेट फैंस चौंक गए थे। पिछले कुछ मैचों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद रिंकू सिंह को टीम से बाहर कर दिया गया। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने रिंकू सिंह को लेकर कहा हैं कि "भारतीय चयनकर्ता टूर्नामेंट में एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ जाना चाहते थे, उनको लगता हैं कि वेस्टइंडीज की पिचें धीमी होगी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। यही वजह है कि रिंकू सिंह वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए।"
गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने भारत के लिए 15 टी-20 मैचों की 11 पारियों में बतौर फिनिशर बल्लेबाजी करते हुए 89 की औसत से 176.23 की शानदार स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हुए है। जिसमें दो अर्धशतकीय पारियां शामिल है। वहीं रिंकू सिंह ने केकेआर के लिए आईपीएल 2023 में खेले गए 24 मैचों में करीब 40 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 606 रन बनाए हैं।
यहां देखिए T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम -
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, सूर्या कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह , जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।