why dot ball is replaced by tree sign in kkr vs srh ipl 2024 qualifier 1 sportstiger 1

Credit: X

IPL 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेबल टॉपर कोलकाता नाइट राइडर्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में कोलकाता ने मिचेल स्टॉर्क और वरूण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के चलते हैदराबाद के आक्रामक बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया है। इस मकुबले प्रत्येक डॉट बॉल की जगह टेलिविजन प्रसारण के समय  ग्राफिक्स में परिवर्तन देखने को मिला। डॉट बॉल की जगह  पेड का निशान नजर आ रहा था। आएये आपकों बतातें हैं आखिर इसकी क्या वजह है। 

डॉट बॉल  की जगह  ग्राफिक्स में पेड आए नजर 

KKR और SRH के बीच खेले जा रहे पहले क्वालीफायर  मैच में ग्राफिक्स में परिवर्तन देखने को मिला। दरअसल, मैच में जो डॉट बॉल फेंकी जा रही है, उसकी जगह डॉट बॉल का नहीं बल्कि पेड़ का इमोजी दिखाई दे रहा था। इसके पीछे ही BCCI की एक बड़ी अच्छी पहल शामिल है। 

दरअसल पेड़ के इमोजी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से नई पर्यावरणीय पहल का प्रतीक हैं। बोर्ड ने हर डॉट बॉल की बदले 500 पेड़ लगाने का फैसला किया है। यानी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ मुकाबलों में जितनी डॉट बॉल फेंकी जाएंगी, उसके बदले में बीसीसीआई पेड़ लगाएगा। इसकी सबसे पहले शुरुआत आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों में देखने को मिली थी। 

गौरतलब है कि  आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले क्वालीफायर के साथ शुरु हुई इस पहल के बदले बीसीसीआई ने टाटा के साथ मिलकर 1,47,000 पेड़ लगाए थे क्योंकि आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मुकाबलों में कुल 294 डॉट गेंदें फेंकी गई थी।  

KKR vs SRH मुकाबले की बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में 159 रन बोर्ड पर लगाए है। वहीं कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक तीन और वरूण चक्रवर्ती ने 2 विकेट चटकाए हैं।