chennai super kings retained and released players list ahead of mega auction

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 से पहले इस महीने के आखिर में मेगा ऑक्शन का आयोजन होने जा रहा है। इस मेगा ऑक्शन से पहले पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी समेत पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ समेत शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना शामिल है।

इन खिलाड़ियों को रिटेन करने में चेन्नई ने 110 करोड़ के पर्स में से 65 करोड़ खर्च कर दिए है। ऐसे में आगामी मेगा ऑक्शन के लिए चेन्नई के पास महज 55 करोड़ का पर्स बचा है। ऐसे में मेगा ऑक्शन में चेन्नई इन तीन धमाकेदार खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की कोशिश करेगी। 

इन तीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स 

3. वॉशिंगटन सुंदर 

Washington Sundar

हाल ही में कीवी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पर आगामी मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स लोकल बॉय को खरीदने के लिए जमकर पैंसा खर्च करती नजर आ सकती है। जो भविष्य में रवींद्र जडेजा की जगह टीम में आराम से फिट हो सके।