
आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होने वाला है। आईपीएल 2025 में भारत समेत दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी भाग लेने के लिए तैयार है। हालांकि कुछ भारतीय खिलाड़ी चोट के चलते बीच आईपीएल बाहर हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे चार भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे जो आगामी आईपीएल 2025 में चोट के चलते बीच सीजन बाहर हो सकते हैं।
4 भारतीय खिलाड़ी जो बीच आईपीएल चोट के चलते हो सकते हैं बाहर
4. मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने लंबी चोट के बाद इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की साथ ही उन्होंने भारत की हालिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के दौरान अहम योगदान दिया है। लेकिन यह उनके क्रिकेट करियर का आखिरी दौर चल रहा है। जिसके चलते आईपीएल 2025 में SRH की ओर से खेलते हुए चोट से बचने की कोशिश करेंगे।
3. मयंक यादव
मयंक यादव आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के लिए खेलते हुए लगातार 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कराते हुए सुर्खियों में आए थे,लेकिन कुछ मैचों के बाद उन्हें चोट लग गई थी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पिछले साल के अंत में भारत के लिए डेब्यू किया था, लेकिन चोट के चलते उनपर लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच में छोड़ने का खतरा मंडरा सकता है।
2. जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया में लगी पीठ की चोट चलते रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। हालिया मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बुमराह आईपीएल के पहले हाफ में तकरीबन दो हफ्तों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में हो सकता है कि वापसी के बाद भी बुमराह बीच आईपीएल चोटिल होकर मुंबई से बाहर हो सकते हैं।
1. एमएस धोनी
43 वर्षीय पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में भाग लेने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों में से एक रहने वाले हैं। ऐसे में बढ़ती उम्र के साथ एमएस धोनी की फिटनेस भी उनके खेल के आड़े आ सकती है। ऐसे में हो सकता है कि सीजन के कुछ मुकाबलों में एमएस धोनी चोट के चलते बाहर हो जाए।