rishabh pant shreyas iyer among 23 indians register for inr 2 crore base price

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन आगामी 24-25 नवंबर को सऊदी के जेद्दा शहर में होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। उनमें 1165 भारतीय खिलाड़ियों ने खिलाड़ी और 409 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। 

1165 सितारों में से 23 भारतीय खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये के सर्वाधिक बेस प्राइज में नाम रजिस्टर कराया है। इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल समेत 2024 के चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर तक शामिल है।

2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज इन भारतीय खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन 

मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 5 नवंबर रखी गई थी। जिसमें कोई भी खिलाड़ी आगामी मेगा ऑक्शन के लिए खुद के हिसाब से बेस प्राइज पर नाम रजिस्ट्रर करवा सकता था। ऐसे में 23 भारतीय खिलाड़ियों ने सर्वाधिक बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये के लिए ऑक्शन में रजिस्ट्रेशन कराया है।

जिसमें  खलील अहमद, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, आवेश खान, ईशान किशन, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, क्रुणाल पांड्या, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, देवदत्त पडिक्कल, ऋषभ पंत, केएल राहुल और मोहम्मद शमी शामिल है।  इसके अलावा वेंकटेश अय्यर, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले भारतीय ऑलराउंडर हैं।

जेद्दा करेगा  आईपीएल ऑक्शन की मेजबानी 

सऊदी अरब के शहर जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है। पहले ऑक्शन रियाद में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसका आयोजन अल जौहर एरिना में होने वाला है।  BCCI ने मंगलवार को जेद्दा केआयोजन स्थल के तौर पर पुष्टी करने के बाद। इसने यह भी घोषणा की कि मेगा ऑक्शन के लिए 320 कैप्ड खिलाड़ियों, 1224 अनकैप्ड खिलाड़ियों और एसोसिएट देशों के 30 खिलाड़ियों सहित 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।