
आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। खेले गए इस मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने जोस बटलर की शानदार पारी के दम पर 8 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक विकेट चटकाते हुए ड्वेन ब्रावो के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार ने की ड्वेन ब्रावो के आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सीजन के अपने पहले घरेलू मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने टूर्नामेंट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे। भुवनेश्वर ने पावरप्ले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को पवेलियन भेजकर आईपीएल करियर का 183वां विकेट चटकाया। इसके साथ ही भूवी टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक है।
भुवनेश्वर कुमार ने ड्वेन ब्रेवो की उपलब्धि की बराबरी की, जो आखिरी बार 2022 में आईपीएल में खेले थे, जिनके नाम 183 विकेट भी हैं। मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम आईपीएल करियर में 206 विकेट हैं। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार आरसीबी के लिए सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक रहे उन्होंने महज 23 रन खर्च करते 1 विकेट अपने नाम किया। हालांकि साई सुदर्शन और जोस बटलर की शानदार पारी के दम पर गुजरात ने मैच अपने नाम किया।
आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज
ड्वेन ब्रावो - 158 पारियों में 183 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 178 पारियों में 183 विकेट
लसित मलिंगा - 122 पारियों में 170 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 133 पारियों में 165 विकेट
उमेश यादव - 147 पारियों में 144 विकेट
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट
युजवेंद्र चहल - 161 पारियों में 206 विकेट
पीयूष चावला - 191 पारियों में 192 विकेट
ड्वेन ब्रेवो - 158 पारियों में 183 विकेट
भुवनेश्वर कुमार - 178 पारियों में 183 विकेट
आर अश्विन - 211 पारियों में 183 विकेट