pbks vs mi sportstiger

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई को धर्मशाला में खेले जाने वाला था। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद धर्मशाला हवाई अड्डा अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। जिसके चलते मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है।

PBKS vs MI मैच धर्मशाला के बजाय अहमदाबाद में खेला जाएगा 

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच होने 11 मई को आईपीएल 2025 का 61वां मुकाबले खेला जाने वाला था। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान पर हुए ऑपरेशन सिंदूर के कारण धर्मशाला, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई हवाई अड्डे बंद कर दिए गए हैं। जिसके चलते मुंबई इंडियंस की टीम आगामी मुकाबले के लिए धर्मशाला नहीं जा पाएगी। 

हालांकि आज शाम को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला धर्मशाला में ही खेला जाएगा। क्योंकि इस मैच से पहले दोनों टीमें धर्मशाला में पहुंच चुकी है। गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने इसके पुष्टि करते हुए कहा है कि " बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया था जोकि अहम स्वीकार कर लिया है। इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम आज शाम को यहा पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के बारे में अभी कुछ तय नहीं है।" 

गौरतलब है कि यह मुकाबला धर्मशाला के बाद मुंबई के वानखेडे़ में खेला जाने वाला था। लेकिन मुंबई में भारी बारिश के चलते मुंबई इंडियंस को होने वाले फायदे को देखते हुए मुकाबला वानखेड़े की जगह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना तय हुआ है। बता दें कि पहलागाव हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया है। जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से हवाई हमले की आशंका के चलते भारत सरकार ने श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, धर्मशाला समेत उत्तर भारत के 18 हवाई अड्डे बंद कर दिए हैं।