
Picture Credit: X
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के बड़ा झटका लगा है। दिल्ली कैपिटल्स के युवा इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रुक ने इंग्लैंड टीम को लेकर अपने कमिटमेंट और निजी करणों के चलते आईपीएल 2025 से फौरन पहले टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। हालांकि उनके इस फैसले के चलते उनको अगले दो बरस के लिए आईपीएल से बैन किया जा सकता है।
आईपीएल 2025 से हटा युवा इंग्लिश बल्लेबाज
दरअसल पिछले साल के आखिरी में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये की मोटी कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लिश टीम को मिली करारी शिकस्त के बाद इंग्लिश खिलाड़ी ने आने वाली सीरीज की तैयारियों के लिए देश के प्रति अपने कमिटमेंट का हवाला देते हुए आईपीएल 2025 से हटने का फैसला किया है।
ब्रुक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए लिखा " मैंने आगामी आईपीएल से हटने का बहुत मुश्किल फैसला किया है। मैं दिल्ली कैपिटल्स और उनके समर्थकों से बिना शर्त माफी मांगता हूं। यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए वास्तव में महत्वपूर्ण समय है और मैं आगामी सीरीज की तैयारी के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध होना चाहता हूं। ऐसा करने के लिए, मुझे अपने करियर की अब तक की सबसे व्यस्त दौर के बाद रिचार्ज करने के लिए समय चाहिए। मुझे पता है कि हर कोई नहीं समझेगा, और मैं उनसे ऐसी उम्मीद भी नहीं करता, लेकिन मुझे वही करना होगा जो मुझे लगता है कि सही है और अपने देश के लिए खेलना मेरी प्राथमिकता और फोकस बना रहेगा।"
गौरतलब है कि उनके हटने के फैसले से उन्हें आईपीएल से दो साल के लिए बैन किया जा सकता है। यह नया नियम 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी की प्रतिक्रियाओं के आधार पर रखा गया था, जो पिछले कुछ बरसों से कई खिलाड़ियों के आखिरी समय नाम वापस लेने से परेशान थी।