ab de villiers rohit sharma

साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार खिलाड़ी और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने आगामी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा के आरसीबी में जाने को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। डिविलियर्स का मानना है कि अगर रोहित आगामी आईपीएल से पहले मुंबई छोड़कर आरसीबी में शामिल हो सकते हैं। 

रोहित शर्मा के MI छोड़ RCB में शामिल होने पर डिविलियर्स का बड़ा बयान 

आईपीएल 2025 के लिए नए रिटेंशन नियम हाल ही में जारी कर दिए गए हैं। वहीं अगले कुछ महीनों में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में अभी से रोहित शर्मा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों के अपनी टीम छोड़ दूसरी टीमों में जाने की खबरे तेज होने लगी है। इस बीच आरसीबी के पूर्व साउथ अफ्रीकी स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा के MI छोड़कर RCB में शामिल होने को लेकर पूछे गए एक सवाल का मजेदार जवाब देते हुए सुर्खियां बंटोरी है। 

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या के गुजरात छोड़ बतौर कप्तान मुंबई में आने के बाद से टीम में कुछ भी सहीं नहीं चल रहा। जिसका असर टीम के प्रदर्शन में भी देखने को मिला। ऐसे में आईपीएल 2025 से पहले रोहित शर्मा के मुंबई छोड़ने की खबरे आ रही है।  ऐसे में यूट्यूब लाईव के दौरान एक फैन ने एबी डिविलियर्स से रोहित शर्मा के भविष्य के बारे में बात करते हुए पूछा कि क्या हम रोहित को मुंबई छोड़कर आरसीबी में जाते देख सकते हैं? 

इसका जवाब देते हुए डिविलियर्स ने कहा कि  “रोहित के सवाल पर मैं लगभग हंस पड़ा।  अगर रोहित शर्मा आरसीबी में जाते हैं, तो यह मुंबई इंडियंस के लिए हार्दिक पांड्या से बड़ा होगा। यह और सुर्खियां बनाएगा, लेकिन मैं मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा को जाने देते हुए नहीं देख सकता।  मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस रोहित को छोड़ देगा। मैं इसे शून्य या 0.1 प्रतिशत संभावना दूंगा।”

बता दें कि रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस छोड़नी की संभावना को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया है। हालांकि इसको लेकर मुंबई और रोहित शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।