bcci to monitor player s availability in ipl to take action against foreign players over last minute withdrawal

Picture Credit: X

आज यानी 31 जुलाई को BCCI और IPL फ्रेंचाईजी मालिकों के बीच होने वाली बैठक में खिलाड़ियों के रिटेनशन संख्या से लेकर राइट टू मैच जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। इस बीच एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस बैठक में विदेशी खिलाड़ियों के आखिरी समय में नाम वापस लेने पर भी कार्रवाई को लेकर चर्चा होने वाली है। 

नाम वापस लेने पर विदेशी खिलाड़ियों पर हो सकती हैं बड़ी कार्रवाई - रिपोर्ट्स 

आईपीएल  के अगले सीजन से पहले कई अहम मुद्दों को लेकर 31 जुलाई को BCCI और IPL फ्रेंचाईजी मालिकों के बीच बैठक होने वाली है। जिसमें टीमों में रिटेनशन खिलाड़ियों की संख्या से लेकर राइट-टू-मैच जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इस बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस बैठक में IPL से आखिरी समय में हटने वाले विदेशी खिलाड़ियों पर कार्रवाई को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि जेसन रॉय से लेकर एलेक्स हेल्स और वानिंदु हसरंगा जैसे कई खिलाड़ी ने पहले भी आईपीएल शुरु होने से कुछ दिनों पहले कई अलग-अलग कारणों के चलते नाम वापस लिया था। जिस पर आईपीएल फ्रेंचाईजियों ने चिंता जताई थी। आज होने वाली बैठक में इस मुद्दें पर जोर देने की अपील की है। फ्रेंचाईजियों का मानना है कि BCCI को विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता वाले मुद्दे पर सुधार करने की जरूरत है। 

बता दें कि आईपीएल 2024 के प्ले-ऑफ़ से ठीक पहले  इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पाकिस्तान के खिलाफ  द्विपक्षीय सीरीज के लिए खिलाड़ियों को वापस बुलाया था। इस फ़ैसले से प्रभावित टीमों में खलबली मच गई,। जिसके चलते महत्वपूर्ण नॉकआउट मुकाबले कुछ टीमों को इंग्लिश खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलना पड़ा था। यहाँ तक कि इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी ईसीबी के फ़ैसले पर नाखुशी जताई और सुझाव दिया कि आईपीएल के दौरान कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए।