ishant sharma bowler gujarat titans

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। खेले गए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 4 ओवरों में 53 रन देकर काफी महंगे साबित हुए। साथ ही इशांत शर्मा पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन तोड़ने के चलते उनपर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। 

इशांत शर्मा पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना 

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए BCCI द्वारा फटकार लगाई गई और एक डिमेरिट पॉइंट देते हुए उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। आईपीएल विज्ञप्ति के अनुसार, शर्मा ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया, जो एक मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर और फिटिंग के दुरुपयोग से संबंधित है।  

इशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी की सजा को स्वीकार किया। आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है। बयान में पेनल्टी के सटीक कारण का उल्लेख नहीं किया गया था, हालांकि, ऐसा लगता है कि इशांत के महंगे स्पैल ने सीनियर गेंदबाज की हताशा की प्रतिक्रिया को प्रेरित किया होगा।

आईपीएल आचार संहिता के अनुसार, "अनुच्छेद 2.2 में सामान्य क्रिकेट गतिविधियों के बाहर कोई भी कार्रवाई शामिल है, जैसे कि विकेटों को मारना या लात मारना और कोई भी कार्रवाई जो जानबूझकर या लापरवाही से विज्ञापन बोर्ड, सीमा बाड़, ड्रेसिंग रूम के दरवाजे, दर्पण, खिड़कियां और अन्य फिक्स्चर और फिटिंग को नुकसान पहुंचाता है।"