आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाला है। इस मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलने वाली है। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल काउंसिल कमेठी ने सभी फ्रेंचाइजी टीमों से 30 अक्टूबर तक रिटेंशन लिस्ट मांगी थी।
ऐसें में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। रिटेंशन लिस्ट में मुंबई ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 18 करोड़ रुपये देकर अपने लिस्ट में टॉप पर रखा है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की जसप्रीत बुमराह को हर गेंद के लिए आईपीएल 2025 में कितने रुपये मिलेंगे।
हर गेंद के लिए जसप्रीत बुमराह को मिलेंगे इतने लाख
आईपीएल 2025 में दस फेंचाइजी टीमें खेलती नजर आएगी। ऐसे में हर टीम को इस टूर्नामेंट में कम से कम 14 मुकाबले खेलने होंगे। ऐसे में एक गेंदबाज एक मैच में सर्वाधिक 4 ओवर फेंक सकता है। इस हिसाब से हम समीकरण लगाते हैं तो बुमराह पूरे आईपीएल में कम से कम 14 मैच खेलेंगे। प्रत्येक मैच में बुमराह का चार ओवर फेंकना लाजिम है तो ऐसे में बुमराह कम से कम 56 पूरे टूर्नामेंट में फेंकते नजर आएंगे।
56 ओवरों में 336 गेंदों के लिए बुमराह को 18 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। ऐसे में हर गेंद के लिए जसप्रीत बुमराह को तकरीबन 5 लाख 35 हजार 714 रुपये मिलेंगे। हालांकि अगर किसी मैच में सामने वाली टीम जल्दी आउट हो जाती है और मैच किसी कारण वशं रद्द हो जाता है तो यह समीकरण बदल सकता है। वहीं अगर मुंबई टॉप चार में जगह बनाने में कामयाब हो पाती है तो दो से तीन मुकाबले इनको ज्यादा खेलने पड़ सकते हैं।
मुंबई ने इन पांच खिलाड़ियों को किया रिटेन
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने पांच खिलाड़ियों के रिटेन किया है। जिसमें जसप्रीत बुमराह को सर्वाधिक 18 करोंड़ में रिटेन किया। इनके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव का 16 करोड़ 35 लाख रुपये दिए गए। इनके अलावा पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को 16 करोड़ 30 लाख और तिलक वर्मा को 10 करोड़ रुपये मिले।