bangalore

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 28वां मुकबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज यानी 13 अप्रैल को खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बोर्ड पर लगाए। जिसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज 17.3 ओवर में हासिल करते हुए घर से बाहर जीत का चौका लगाया। इस मैच में विराट कोहली और फिलिप साल्ट ने शानदार पारियां खेली। 

राजस्थान रॉयल्स को हराकर RCB ने लगाया घर से दूर जीत का चौका

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में इस सीजन का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की 75 रनों की शानदार पारी के दम पर निर्धारित ओवरों में 173 रन बोर्ड पर लगाई। जायसवाल ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए। उनके अलावा ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने क्रमश: 30 और 35 रनों का योगदान दिया। बेंगलुरु की ओर से भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोस हेलजवुड और क्रुणाल पांड्या के हिस्से में 1-1 विकेट आए। 

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फिलिप साल्ट और विराट कोहली की सलामी जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 92 रन बोर्ड पर लगाए। साल्ट ने 33 गेंदों में 65 रनों का योगदान दिया। वहीं विराट कोहली ने 45 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही विराट कोहली ने टी-20 में 100वीं फिफ्टी अपने नाम की। साथ ही देवदत्त पड्डिकल ने 28 गेंदों पर 40 रनों की कैमियो पारी खेलकर बेंगलुरु को महज 17.3 ओवरों में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस मुकाबले में दोनों टीमों की फील्डिंग काफी खराब रही। इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु घर से दूर इस सीजन की चौथी जीत दर्ज की है।