आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर के अबादी अल जोहर एरिना में जारी दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। हालांकि इनमें से महज 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है। इस मेगा ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था। जिसमें सभी टीमें अपनी-अपनी मांग के हिसाब से खिलाड़ियों की बोली लगा रही है।
जारी ऑक्शन में भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर बोली लगी। इस बीच भारत के स्टार तेज गेंदबाज और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटन्स ने 12.25 करोड़ रुपयों में अगले तीन सालों के लिए साइन किया है।
ऐसा रहा मोहम्मद सिराज का आईपीएल करियर
2015 में पहली बार क्रिकेट बॉल से क्रिकेट मैच खेलने वाले हैदराबाद के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बेटे मोहम्मद सिराज का आईपीएल डेब्यू 2017 में हुआ। इंडिया ए की और से साउथ अफ्रीका में खेलने गए सिराज को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर टीम में शामिल किया था। इसके कुछ समय बाद ही सिराज न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय जर्सी में टी-20 सीरीज खेलते दिखें।
इस सीजन सिराज ने खेले गए छह मुकाबलों में 21.20 की औसत से 10 विकेट अपने नाम किए। इसके अगले साल सिराज की एंट्री विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हुई। तब सिराज को बेंगलुरु ने 2.20 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। तब से अगले सात सालों तक सिराज बेंगलुरु में ही बने रहे।
हालांकि साल दर साल उनकी कीमत बढ़ती गई। 2021 तक 2.20 लाख कमाने वाले सिराज को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।