sunrisers hyderabad bring mohammed shami for inr 10 crore

Picture Credit: BCCI/IPL

2025 आईपीएल का मेगा ऑक्शन दूसरी बार विदेश में हो रहा है। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित इस दो दिवसीय महा नीलामी में कुल 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय अंतिम सूची का हिस्सा बने थे। हालांकि उपलब्ध 204 स्लॉट में से ओवरसीस प्लेयर्स के लिए 70 स्लॉट जबकि शेष सभी स्लॉट भारतीय खिलाड़ियों ने नाम फिक्स थे। वहीं रिटेंशन लिस्ट आने के बाद फाइनल लिस्ट में अनकैप्ड भारतीय  318 तो कैप्ड भारतीय केवल 12 ही चुने गए थे।

अब जारी इस ऑक्शन में भारत के शानदार तेज गेंदबाज और आईपीएल 2022 की विनिंग टीम गुजरात टाइटन्स का अहम हिस्सा रहे मोहम्मद शमी को भी भारी कीमत नसीब हुई है। 2 करोड़ के बेस प्राइज वाले मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने10 करोड़ रुपयों में खरीदा है और अपनी टीम में शामिल किया है।

 

ऐसा रहा मोहम्मद शमी का आईपीएल करियर 

मोहम्मद शमी को 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से डेब्यू वो 2013 में ही कर चुके थे। शमी ने अब तक खेले गए 110 आईपीएल मैचों में 26.86 की औसत से 127 विकेट लिए हैं। दिल्ली के बाद शमी फिर दो अन्य  फ्रेंचाइजी के साथ रहे। 2019 में 4.80 करोड़ रुपये पर किंग्स एलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) में आए शमी ने 2020 सीजन में टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन करते हुए 23 की औसत से 20 विकेट झटके।

बेहतर फॉर्म और दाम बढ़ने के चलते शमी को 6.25 करोड़ पर गुजरात टाइटन्स ने खरीदा और इस गेंदबाज ने अपनी कीमत के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग करते हुए सत्र 2023 में 17 मुकाबलों में मात्र 18.64 की औसत से 28 विकेट निकाले। इसी दौरान 2 बार चार विकेट हॉल भी शमी ने अपने खाते में जोड़े।  हालांकि सीजन 2022 में भी शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था और अपनी लाइन लेंथ व रफ्तार से उन्होंने 20 विकेट चटकाकर सबको प्रभावित किया।

यहां तक कि इस सीजन में शमी की गेंदबाजी की अगुआई में टीम ने पहली दफा आईपीएल का खिताब भी जीता था। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में भी भारत के लिए लगतार अच्छा करते आए हैं। उनके नाम वनडे विश्व कप में हैट्रिक लेने का रिकार्ड भी है। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले 34 वर्षीय शमी को गुजरात टाइटन्स का रिटेन नहीं करने का फैसला काफी चौंकाने वाला लगा।