
Picture Credit: BCCI/IPL
आईपीएल 2025 से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर के अबादी अल जोहर एरिना में जारी दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में भारत सेमत दुनियाभर के 574 खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला हो रहा है। हालांकि इनमें से महज 204 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकने वाली है।
इस मेगा ऑक्शन में भारत समेत दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने अपना नाम रजिस्टर कराया था। जिसमें सभी टीमें अपनी-अपनी मांग के हिसाब से खिलाड़ियों की बोली लगा रही है। जारी ऑक्शन में न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और मेगा ऑक्शन में सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट को मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा है।
ऐसा रहा ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल करियर
ट्रेंट ने 2015 में अपनी आईपीएल यात्रा शुरू की और उनके गेंदबाजी पक्ष में उनका अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है। एक मूल्यवान संपत्ति होने के नाते, वह SRH, MI और RR के लिए खेले। उनका आखिरी कार्यकाल आरआर के साथ था, जिसने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा था। 35 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 104 आईपीएल मैच खेले हैं और कुल 121 विकेट लिए हैं। उनके 26.69 के प्रभावशाली औसत ने उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए सबसे पसंदीदा और भरोसेमंद गेंदबाज बना दिया है।
उनका सर्वश्रेष्ठ वर्ष 2020 में था, जब उन्होंने 18.28 की औसत से 25 विकेट लिए थे। उनके पास गेंदबाजी के अनुभव का खजाना निश्चित रूप से संबंधित टीमों को कुछ अंतर बनाने में मदद करने वाला है।आर. आर. के साथ पिछले सत्र में, ट्रेंट ने 16 मैच खेले, जिसमें 16 रन बनाए। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आईपीएल 2025 सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हैं।