mitchell starc took five wicket haul against srh completes 200 t20 wickets

आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती झटकों के बावजूद अनिकेत वर्मा की 74 रनों की तूफानी पारी के दम पर 163 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवरों के अपने स्पेल में 35 रन देकर पांच विकेट हॉल अपने नाम किया। 

SRH के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने चटकाए पांच विकेट 

दिल्ली कैपिटल्स के ऑस्ट्रेलियाई घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे मुकाबले में घातक गेंदबाजी कराते हुए अपने 3.4 ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च करके पांच विकेट अपने नाम किए। यह स्टार्क के करियर का पहला टी-20ई पांच विकेट हॉल है। इसके साथ ही स्टार्क आईपीएल इतिहास में पांच विकेट लेने वाले दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अमित मिश्रा यह करानामा कर चुके हैं। 

वहीं स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले विदेशी गेंदबाज बन चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने शानदार प्रदर्शन के दम पर टी-20 में 200 विकेट भी पूरे किए हैं। इस मैच से पहले उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए महज 4 विकेट की जरुरत थी। उन्होंने हर्षल पटेल को पवेलियन भेजकर यह उपलब्धि अपने नाम की। 

मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद 18.4 ओवर में महज 163 रनों पर सिमट गई। स्टार्क के अलावा कुलदीप यादव ने चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं मोहित शर्मा के हिस्से में भी एक सफलता आई। मैच की बात करें तो हैदराबाद के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली ने 6 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बना लिए हैं।