siraj

Credit: X

6 अप्रैल को आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी कराते गुजरात को मैच जिताने के साथ साथ बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। मोहम्मद सिराज आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

 जसप्रीत बुमराह की एलीट लिस्ट में शामिल हुए सिराज

खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने SRH के दोनों सलामी बल्लेबाजों ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को पवेलियन भेजने के साथ अपने चार ओवर के स्पेल में 17 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही आईपीएल में 100 विकेट पूरा करने के साथ साथ सिराज ने आईपीएल इतिहास में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बता दें कि मोहम्मद सिराज का इंटरनेशनल टी-20 के भी सर्वक्षेष्ठ आंकड़े 17 रन देकर 4 विकेट ही है। जो उन्होंने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपने नाम किया था।

वहीं इस मैच में घातक गेंदबाजी के साथ मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले मोहम्मद सिराज भारत के 12वें गेंदबाजी बन गए हैं। इस लिस्ट में उनसे पहले जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा जैसे कई गेंदबाज शामिल है। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजराट टाइटंस ने घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की है। 

आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज

क्रमश:

गेंदबाज

विकेट

1.

भुवनेश्वर कुमार (2011-2025)

183

2.

जसप्रीत बुमराह (2013-2024)

165

3.

उमेश यादव (2010-2024)

144

4.

संदीप शर्मा (2013-2025)

141

5.

हर्षल पटेल (2012-2025)

139

6.

मोहित शर्मा (2013-2025)

133

7.

मोहम्मद शमी (2013-2025)

130

8.

आशीष नेहरा (2008-2017)

106

9.

विनय कुमार (2008-2018)

105

10

जहीर खान (2008-2017)

102

11.

शार्दुल ठाकुर (2015-2025)

101

12.

मोहम्मद सिराज (2017-2025)

100