csk ceo confirms ms dhoni s participation in ipl 2025

Picture Credit: X

हाल ही में एमएस धोनी ने आईपीएल 2025 में अपने खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया था। उसके बाद से चेन्नई सुपर किंग्स और एमएस धोनी के फैंस को राहत मिली है। इस बीच धोनी के बयान के बाद चेन्नई ने पूना समय गंवाए पुष्टि कर दी है कि उनके पूर्व कप्तान अगले सीजन में खेलते नजर आएँगे। इस बीच धोनी के अगले सीजन में खेलने के संकेत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन की प्रतिक्रिया सामने आई है। 

धोने के फैसले पर चेन्नई के सीईओ का प्रतिक्रिया आई सामने 

दरअसल एमएस धोनी ने हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट आईपीएल भविष्य पर बड़ी अपडेट देते हुए। अपने क्रिकेट करियर के आखिरी बचे हुए कुछ सालों का आनंद लेने की उत्सुकता जाहिर की थी।   धोनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था कि "मैं क्रिकेट के जो भी आखिरी साल खेल पा रहा हूँ, उसका लुत्फ उठाना चाहता हूँ। जब आप क्रिकेट को पेशेवर खेल की तरह खेलते हैं, तो इसे खेल की तरह ही एन्जॉय करना मुश्किल हो जाता है। मैं यही करना चाहता हूँ। यह आसान नहीं है।"

इससे तुरंत बाद सीएसके फ्रैंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन की एक प्रतिक्रिया सामने आई है। विश्वनाथन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा है कि "जब वह तैयार है तो हमें और क्या चाहिए। हम खुश हैं।" इसके साथ ही काशी विश्वनाथन ने बताया कि धोनी जल्द ही फ्रैंचाइजी मालिक एन श्रीनिवासन से बात करेंगे। ताकि रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा सके। 

अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन होंगे धोनी 

हाल ही में जारी किए गए नए आईपीएल रिटेंशन नियमों के मुताबिक अब धोनी अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किए जा सकेंगे। उनके अलावा टीम जडेजा को रिटेंशन लिस्ट के टॉप में रखने वाली है। उनके अलावा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ है। वहीं माना जा रहा है कि चेन्नई मथीशा पथिराना को तीसरे रिटेंशन के लिए मना चुकी है। वहीं इनके अलावा शिवम दुबे, डेवॉन कोनवे और समीर रिजवी में से दो को रिटेन किए जाने की संभावना है।