rashid khan surpassed jasprit bumrah to become the third bowler to achieve this feat

25 मार्च को आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 11 रनों से करारी शिकस्त देकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। हालांकि इस मैच में एक विकेट चटकाने वाले राशिद खान के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वह सबसे तेज 150 विकेट चटकाने के मामले में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ चुके हैं।

 राशिद खान ने बड़ा कारनामा करते हुए जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे 

गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कल यानी 25 मार्च को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक विकेट लेते ही अब तेज 150 विकेट लेने का कारनामा करते हुए मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया। राशिद खान ने इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को पवेलियन भेजकर यह उपलब्धि हासिल की। 

राशिद खान ने यह उपलब्धि 122 मुकाबलों में हासिल की थी। इनसे आगे मुंबई इंडियंस के पूर्व श्रीलंकन स्टार लसिथ मलिंगा ने सबसे तेज 150 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 105 मैच लिए। वहीं उनके बाद इस लिस्ट में मौजूद भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में यह उपलब्धि अपने नाम की थी। वहीं राशिद खान ने 122 मैचों में यह कारनामा किया है। उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने 124 मैचों में यह करानामा हासिल किया था। 

गौरतलब है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले में पीठ की चोट की समस्या से जुझ रहे जसप्रीत बुमराह चोट के चलते शुरुआती मुकाबलों में मुंबई में नहीं जुड़ पाएंगे। उनके अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में टीम से जुड़ने की उम्मीद है। 

आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट हासिल करने वाले पांच खिलाड़ी 

1. लसिथ मलिंगा - 105

2. युजवेंद्र चहल - 118

3. राशिद खान - 122

4. जसप्रीत बुमराह - 124

5. ड्वेन ब्रावो - 137