
Picture Credit: X
आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले बेंगलुरु में हो रही लगातार बारिश के चलते मुकाबला रद्द होने की संभवना है। गौरतलब है कि पीछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबला पर भी बारिस का असर पड़ता नजर आ रहा है।
Weather Forecast: RCB vs CSK मुकाबले पर मंडराए बारिश के बादल
एक्यूवेदर के मुकाबिक 3 मई की शाम को खेले जाने वाले इस मुकाबले के दौरान बेंगलुरु में गरज के साथ बारिश होने के संभावना है। दिन में तापमान जहां 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा था वह शाम होते होते गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस के करीब आ जाएगा। एक्यूवेदर के अनुसार बेंगलुरु में 3 मई के 55 फीसदी बारिश की संभावना है। साथ ही इस दौरान 88 फीसदी आकाश बादलों से ढका रहेगा। साथ ही 11 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवा चलने वाली है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश का असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते टॉस में देरी की भी संभावना जताई जा रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर
यह मुकाबला पांच बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ज्यादा अहम नहीं रहने वाला है। चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही 10 मुकाबलों में से 7 मुकाबले हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। धोनी की कप्तानी में यह पहली बार हुआ है कि चेन्नई सुपर किंग्स लगातार दो सीजन प्लेऑफी में जगह बनाने में नाकाम रही हो। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्थिति काफी मजबूत है। बेंगलुरु फिलहाल 10 मुकाबलों में से 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।