ipl 2025 fixture between rcb and srh to move out of bengaluru lucknow set to host match on may 23

Picture Credit: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स बेंगलुरु के बीच 23 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला था। हालांकि बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से हा रही भारी बारिश के चलते इस मैच के वेन्यू में बदलाव किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह मुकाबला बेंगलुरु की जगह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा सकता है। 

बारिश के चलते RCB बनाम SRH मैच के वेन्यू में हो सकता है बदलाव 

पिछले शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले जाने वाला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मैच बेंगलुरु में लगातार भारी बारिश के चलते बिना एक भी गेंद फेंके रद्द कर दिया गया था। उसके बाद से ही बेंगलुरु में लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबला बेंगलुरु की जगह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा सकता है। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आखिरी घरेलू मैच बेंगलुरु में लगातार बारिश के चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की जगह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा सकता है। क्योंकि 23 मई को खेले जाने वाले उस मुकाबले के दौरान बेंगलुरु में भारी बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स  बेंगलुरु अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला भी लखनऊ  सुपर जांयट्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 

गौरतलब है कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने आखिरी लीग स्टेज मुकाबले के लिए आज यानी मंगलवार को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन बेंगलुरु में लगातार बारिश के चलते SRH टीम को लखनऊ में ही रुकने की सलाह दी गई है। 

आईपीएल 2025 प्लेऑफ की मेजबानी करेगा अहमदाबाद

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने आईपीएल प्लेऑफ मैचों के लिए मुल्लानपुर और अहमदाबाद स्टेडियम में खेलना तय हुआ है। 29 मई को पहला क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी मुल्लानपुर करेगा। वहीं अहमदाबाद 1 और 3 जून को क्वालीफायर 2 और फाइनल की मेजबानी करेगा।