ipl 2025 to resume next week matches to be played pan india reports

Picture Credit: BCCI/IPL

भारत-पाक तनाव के चलते 9 मई को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 17 मई से रीस्टार्ट हो चुका है। हालांकि तब से फैंस प्लेऑफ और फाइनल के वेन्यू को जानने के लिए काफी बेताब है। हालांकि फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने प्लेऑफ मुकाबलों के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। जिसमें प्लेऑफ मैचों के साथ साथ आईपीएल 2025 फाइनल के वेन्यू को लेकर भी अपडेट सामने आया है। 

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले के वेन्यू को लेकर बड़ा अपडेट

बीसीसीआई ने मंगलवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 प्लेऑफ़ के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। 27 मई को खेले जाने वाले आखिरी लीग-स्टेज मैच के बाद चंडीगढ़ का नया पीसीए स्टेडियम आईपीएल का क्वालीफायर 1 की मेजबानी गुरुवार 29 मई को करेगा। जिसमें पॉइंट्स टेबल की टॉप दो रैंक वाली टीमें शामिल होंगी, जिसके बाद शुक्रवार 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा। 

वहीं इसके बाद दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का क्वालीफायर 2 और ग्रैंड फ़ाइनल खेला जाएगा।  जोकि क्वालीफायर 1 के हारने वाले और एलिमिनेटर के विजेता के बीच खेला जाने वाला क्वालीफायर 2, रविवार, 1 जून को होगा। वहीं फाइनल मुकाबला, जो टाटा आईपीएल के 18वें सीजन के विजेता होगा वह मंगलवार, 3 जून को खेला जाएगा।

बता दें कि टूर्नामेंट के एक सप्ताह के सस्पेंशन से पहले हैदराबाद और कोलकाता को शुरू में अंतिम चार मैचों की मेजबानी करनी थी। प्लेऑफ के लिए नए वेन्यू का फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा मौसम की स्थिति और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए किया गया था।