
आईपीएल 2025 का 62वां मुकाबला पांच बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच से पहले टॉस के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने भविष्य की योजना को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर एमएस धोनी ने किया बड़ा खुलासा
टॉस के दौरान धोनी ने कहा कि "टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हम अगले साल के लिए जवाब तलाशना चाहते थे। हम अपने बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में खुद को अभिव्यक्त करना चाहते हैं। हमें यह पता लगाना होगा कि अगले साल कौन सा खिलाड़ी किस स्थान पर अच्छा प्रदर्शन करेगा।"
अपनी रणनीति और शांत स्वभाव के लिए मशहूर दिग्गज कप्तान ने उन क्षेत्रों की ओर भी इशारा किया, जिनमें सुधार की जरूरत है। "हमें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। जब आप लगातार दबाव में रहते हैं, तो यह काम नहीं करता। आपको हर तरह के शॉट खेलने की जरूरत नहीं है - आपको चुनिंदा शॉट खेलने की जरूरत है।" निराशाजनक सीज़न के बावजूद, धोनी ने धैर्य बनाए रखा और लंबी अवधि की तस्वीर पर ध्यान फोकस किया।
इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2026 से पहले बड़े रिबिल्डिंग की ओर इशारा करते हुए कहा कि "फ्रैंचाइज़ी दबाव महसूस नहीं कर रही थी। उन्होंने कहा, "कॉमबिनेशन और ऑक्शन पर गौर करने की ज़रूरत है।" बता दें कि धोनी के आईपीएल 2026 की योजनाओं के बारे में बातचीत के बाद माना जा रहा है कि एमएस धोनी अगले साल भी आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं। बता दें कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में से महज 3 मैचों की जीत मिली है। वहीं 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम अभी पॉइंट्स टेबल में दसवें पायदान पर काबिज है।