shreyas iyer unlikely to be retained by kkr ahead of ipl 2025 mega auction

Picture Credit: X

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक आईपीएल काउंसिल को सौंपनी है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि आईपीएल 2024 की चैंपियन  कोलकाता नाइट राइडर्स अपने मौजूदा कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करने जा रही है। 

कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज करेगी KKR

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के बल्लेबाज और KKR के कप्तान अय्यर की पिछले कुछ दिनों से आईपीएल चैंपियन के टीम मैनेजमेंट के साथ आगामी रिटेंशन को लेकर बात चल रही थी। हालांकि अय्यर की बढ़े हुए वेतन की मांग के चलते केकेआर को उन्हें रिलीज करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दरअसल ये बात तब सामने आई जब बोर्ड ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर के रूप में रखी, तीन बार के चैंपियन ने इसके चलते श्रेयस अय्यर से संपर्क किया।


वेतन विवाद के बाद श्रेयस अय्यर छोड़ेंगे KKR 

क्रिकबज की रिपोर्ट ने दावा किया है कि श्रेयस अय्यर मोटी तनख्वाह के लिए फ्रेंचाइजी के साथ बातचीत कर रहे हैं, उनकी इस मांग को केकेआर ने स्वीकार नहीं किया है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी अंतिम निर्णय लेने से पहले खिलाड़ी की फिटनेस और प्रदर्शन जैसे अहम मुद्दों पर कड़ी नजर रख रही है।

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर को केकेआर ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस बीच, उन्होंने उस सीज़न में 14 खेलों में 401 रन बनाए, हालांकि वे पीठ की चोट के कारण 2023 का पूरा  सीजन नहीं खेल सके, जिसके लिए सर्जरी की आवश्यकता थी। इसके अलावा, उन्होंने पिछले संस्करण के लिए वापसी की, जिससे उनकी टीम ने खिताब जीता।

बता दें कि अय्यर पिछले वनडे वर्ल्ड कप के बाद घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के चलते बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिए गए थे। हालांकि उसके बाद मुंबई के इस खिलाड़ी ने इस साल रणजी और दलीप ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेला।