gill 2

कुछ देर में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करने वाली है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। यह कारनामा करने से गिल महज 47 रन दूर है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने की मंशा से मैदान पर उतरेगी। 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1 हजार आईपीएल रन बनाने से 47 रन दूर गिल 

अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल का पसंदीदा क्रिकेट मैदानों में से एक रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले जाने वाले आज के मुकाबले में सभी की नजर शुभमन गिल पर रहेगी। इस मैच में शुभमन गिल अहमदाबाद के अपने पसंदीदा मैदान में एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज करने के करीब हैं। 

दरअसल शुभमन गिल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गई अब तक 18 पारियों में 63.53 की शानदार औसत से 953 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.36 रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतकीय पारियां आई है। ऐसे में गिल अहमदाबाद में 1000 रन बनाने से महज 47 रन दूर है। इस मामले में कोई भी क्रिकेट उनके पास नहीं है। हालांकि उन्ही के टीममेट साई सुदर्शन 12 मैचों में 603 रन बनाकर दूसरे पायदान पर काबिज है। 

गौरतलब है कि इससे पहले शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी एक मुकाबला यहां खेल चुके हैं। हालांकि गुजरात में वापसी के बाद उनकी फॉर्म शानदार रही है। वहीं अब तक अपने आईपीएल करियर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबलों में भी शुभमन गिल गजब की फॉर्म में नजर आए हैं। गिल ने अब तक पंजाब के खिलाफ खेले गए 13 मैचों में 65.12 की औसत से 521 रन बनाए हैं। इस दौरान 96 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।