
भारत-पाक तनाव के चलते 9 मई से एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हुए आईपीएल 2025 की शुरुआत फिर 17 मई से होने वाली है। हालांकि आईपीएल के शेड्यूल में हुए बदलाव के चलते कई टीमों के इंटरनेशनल कैलेंडर का इससे ठकराव हो रहा है। जिसके चलते विदेशी खिलाड़ियों का भारत लौटने को लेकर संशय बना हुआ है। इस बीच एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 26 मई तक अपने खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने के फैसले से बड़ा यू-टर्न लिया है। जिससे आईपीएल फ्रेंचाइजियों को आराम मिलेगा।
आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से पहले साउथ अफ्रीकी बोर्ड का बड़ा यू-टर्न
बीसीसीआई की ओर से आईपीएल 2025 के बाकी मैचों का शेड्यूल जारी करने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयरियों के लिए 26 मई तक स्वदेश लौटने का आदेश दिया था। हालांकि बीसीसीआई से बातचीत के बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने पूराने फैसले से यू-टर्न लिया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के क्रिकेट निदेशक एनोच एनक्वे ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बात करते हुए कहा है कि "WTC फाइनल की तैयारियों के लिए ट्रैनिंग अब 3 जून से शूरू होगी। जमीनी स्तर पर हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।"
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस फैसले के बाद अब कगिसो रबाडा , एडेन मार्करम , लुंगी एनगिडी , मार्को जेनसन और ट्रिस्टन स्टब्स सहित अन्य खिलाड़ी आईपीएल 2025 में हिस्सा ले सकेंगे। पहले 3 जून से साउथ अफ्रीका टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना था। लेकिन अब इसकी तारीख में कुछ बदलाव या रद्द किया जा सकता है।
गौरतलब है कि WTC के लिए साउथ अफ्रीका टीम में शामिलआठ खिलाड़ी आईपीएल की विभिन्न फ्रेंचाइजियों से खेल रहे हैं। जिनमें कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), कॉर्बिन बॉश (एमआई), मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स) और वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद) शामिल है।